DevBhoomi Insider Desk • Sat, 6 Aug 2022 11:58 am IST
मसूरी हाथी पांव मार्ग पर भारी भूस्खलन, दो घंटे बाद खुला रास्ता
हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर डेरा माइंस के पास भारी भूस्खलन से बाधित हो गया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. मार्ग बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क बंद होने की सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाया. जिसके बाद मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया गया. बताया जा रहा है कि सुबह के समय अचानक मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर सड़क पर गिर गया. भारी भूस्खलन के कारण मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी हाथी पांव मार्ग कार्ट मैकेंजी रोड पर भूस्खलन होने से सड़क बंद हो गई थी. पहाड़ी की ऊपरी सड़क को भी खतरा हो गया है. वहीं नीचे की सड़क में मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग को बंद हो गया था.