उधमसिंह नगर-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी है। ऐसे में महिलाओं की एक टीम मास्क तैयार कर निश्शुल्क बांट रही है। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी पंतनगर मंडल महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पिकी डीमरी और उनकी टीम घर में रोजाना मास्क तैयार कर रही हैं। एक साथ मास्क तैयार करने के बाद जरूरतमंदों को वितरित कर रही हैं। पिकी ने बताया कि अब तक सात हजार से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों को दिए जा चुके हैं। गुरुवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी सुजाहत खान और रइस बरकाती को जरूरतमंदों के लिए दो हजार मास्क सौंपे हैं। बाइक रैली से बताई हेलमेट की महत्ता