Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 5:17 pm IST


दरवाजे और दीवारें तोड़कर कमरे में घुस रहा भालू


बदरीनाथ धाम के समीप बामणी गांव में भालू घर के दरवाजे और दीवारों को तोड़कर कमरे में घुस रहा है और वहां रखी खाद्य सामग्री व अन्य सामान को नष्ट कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से धाम में भालू की दहशत बढ़ गई है। पीड़ित ग्रामीणों ने मुआवजा देने के साथ ही वन प्रभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त शुरू करने की मांग की।

इन दिनों बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हैं, जिस कारण बामणी गांव के ग्रामीण भी शीतकाल में छह माह तक पांडुकेश्वर व अन्य जगहों पर निवास करते हैं। इस दौरान भालू घरों के दरवाजे तोड़कर वहां रखे सामान को नष्ट कर रहा है। पीड़ित जगजीत मेहता ने बताया कि भालू ने गांव में कई मकानों के दरवाजे तोड़े हैं। कई मकानों की दीवारें तोड़कर कमरों में रखे सामग्री को नुकसान पहुंचाया गया है। कहा गया कि वन विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने पर भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने शीघ्र भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की।