Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 9:20 am IST

नेशनल

आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, टारगेट कीलिंग को लेकर कर सकते हैं अहम बैठक...


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर आएंगे। यहां गृहमंत्री राजोरी का भी दौरा करेंगे। 

केन्द्रीय गृह मंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जम्मू से लेकर राजोरी तक सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है। शाह जम्मू के तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से राजोरी के लिए हेलिकाप्टर से जाएंगे। वहीं केन्द्रीय गृहमंत्री के दौरे से पहले डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी मुकेश सिंह कल ही राजोरी पहुंच चुके हैं। 

बताया जा रहा है कि, गृहमंत्री के साथ केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया एजेंसियों के मुखिया समेत कई अन्य बड़े अफसर पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, शाह राजोरी में हिंदु परिवारों के साथ मिलने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक सुरक्षा बैठक करेंगे। इसमें टारगेट कीलिंग को रोकने, हिंदु परिवारों को सुरक्षा मुहैया कराने, सीमा पार आतंकी साजिशों को नाकाम बनाने संबंधी मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

वहीं कश्मीर और इसके बाद जम्मू संभाग में होने वाली टारगेट कीलिंग को लेकर शाह सुरक्षा एजेंसियों के साथ गहरा मंथन भी करेंगे। माना जा रहा है कि, वह पुलिस और अन्य एजेंसियों को कुछ खास निर्देश भी दे सकते हैं। जिससे हिंदु इलाकों में सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे। 

बता दें कि अमित शाह के पिछले दौरे से ठीक दो दिन पहले उधमपुर में दो धमाके हुए थे। एक साथ दो धमाके हुए। जब इन धमाके करने वालों को पकड़ा गया तो पूछताछ में पता चला कि अमित शाह के दौरे को प्रभावित करने के लिए इन लोगों ने धमाके किए थे।