उत्तरकाशी : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक संचालित हो रही भारत जोड़ो यात्रा का शंखनाद अब गंगोत्री से भी किया जाएगा। यात्रा के समर्थन में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण 17 नवंबर को मां गंगा का आशीर्वाद लेकर गंगोत्री से यात्रा की शुरुआत करेंगे। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित कर 17 नवंबर को शुरू होने वाली यात्रा का शंखनाद करने की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि आपसी सौहार्द, भाईचारे के साथ देशभर में शुरू हुई इस यात्रा में क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी। कहा यात्रा 17 नवंबर को गंगोत्री धाम से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले कस्बों धराली, हर्षिल, झाला, जसपुर, सूक्खी, गंगनानी, चढ़ेथी, भटवाड़ी, मल्ला, लाटा, सैंज, मनेरी, हीना, नेताला, गणेशपुर, गंगोरी होते हुए उत्तरकाशी मुख्यालय पर पहुंचेगी। इसके बाद बडेथी, मातली होकर डुंडा के बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी।