आमतौर पर वेट लॉस करने के लिए लोग एक्सरसाइज, योग, डाइटिंग का सहारा लेते हैं लेकिन अगर ध्यान दिया जाए, तो बिना डाइटिंग के भी वेट लॉस किया जा सकता है। आपको सिर्फ कुछ बातों का ख्याल रखना होता है। आइए, जानते हैं कि वे कौन-सी की गलतियां हैं, जो लोग वेट लॉस जर्नी के दौरान करते हैं -
पानी कम पीना- आप अगर व्रत भी रख रहे हैं, तो भी पानी आपके लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना आपके शरीर में कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। कई लोग वॉटर वेट कम करने के लिए पानी पीना भी छोड़ देते हैं। इससे आपको डाइजेशन से जुड़ी कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज - एक्सरसाइज हमारी बॉडी को एक्टिव रखने के लिए बहुत जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप पूरा दिन जिम में ही बिता देंगे। इससे आपका खाना स्किप होगा और ज्यादा थकान हो जाएगी। आप एक्टिव रहने की बजाय हमेशा थके हुए रहेंगे।
खाना खाने के बाद रनिंग - खाना खाने के बाद वॉक करना बेहद जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप भागना शुरू कर दें। रनिंग और स्लो वॉकिंग में बहुत फर्क होता है इसलिए खाना खाने के बाद कभी भी दौड़ें नहीं, इससे आपका डाइजेशन खराब हो सकता है।