Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 8:30 pm IST

मनोरंजन

माहिरा से ब्रेकअप की खबरों पर पारस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया?


सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के पॉवर कपल माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा  का कुछ समय पहले ब्रेकअप हो गया। इस खबर ने जहां फैंस को हिलाकर रख दिया है। वहीं खुद पारस छाबड़ा को भी कुछ नहीं समझ आ रहा है। एक्टर ने अब अपने ब्रेकअप पर  चुप्पी तोड़ी है।
एक बातचीत में उन्होंने कहा- 'मुझे भी ये खबर सुनकर धक्का लगा है और खुद भी शॉक्ड हूं, मुझे नहीं पता कि माहिरा ने मुझे अपनी सोशल साइट्स से अनफॉलो क्यों किया, सोशल मीडिया से सारी  फोटोज क्यों डिलीट कर दी।  उन्होंने, मैं मुंबई 5 मार्च को शिफ्ट हुआ था और माहिरा 15 मार्च को' इसके साथ ही पारस ने कहा- 'हम लोग लगभग एक हफ्ते से एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं।  दरअसल, छोटी सी बात को लेकर हम दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन सोचा था कि इस तरह से ब्रेकअप हो जाएगा।