मुंबई के बांद्रा इलाके में तड़के बदमाशों ने कारोबारियों से रंगदारी वसूलने को लेकर फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने खार पुलिस थाना इलाके में हुई फायरिंग के सिलसिले में शारिक शेख नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। साथ ही फायरिंग के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। ये बदमाश बांद्रा में फेरीवालों को डराकर रंगदारी वसूलना चाहते हैं।