ऐक्टर राम चरण ने खरीदी ₹4 करोड़ की कस्टमाइज़्ड मर्सिडीज़ मायबख GLS600
ऐक्टर राम चरण ने ₹4 करोड़ में कस्टमाइज़्ड मर्सिडीज़ मायबख GLS600 खरीदी है। राम चरण की शोरूम से कार रिसीव करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। गौरतलब है कि राम चरण के पास पहले से ही ऐस्टन मार्टिन V8 Vantage, रेंज रोवर Autobiography और रोल्स रॉयस Phantom सहित अन्य गाड़ियां हैं।