Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 10:30 pm IST

मनोरंजन

ऐक्टर राम चरण ने खरीदी ₹4 करोड़ की कस्टमाइज़्ड मर्सिडीज़ मायबख GLS600


ऐक्टर राम चरण ने ₹4 करोड़ में कस्टमाइज़्ड मर्सिडीज़ मायबख GLS600 खरीदी है। राम चरण की शोरूम से कार रिसीव करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। गौरतलब है कि राम चरण के पास पहले से ही ऐस्टन मार्टिन V8 Vantage, रेंज रोवर Autobiography और रोल्स रॉयस Phantom सहित अन्य गाड़ियां हैं।