लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चरणों के चुनाव ने साबित कर दिया है कि प्रदेश के मतदाताओं ने सुरक्षा और समृद्धि के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस का सदैव के लिए सफाया करने का निर्णय कर लिया है. आज तीसरे चरण के मतदान में भी मतदाताओं का भारी रुझान भाजपा के पक्ष में है.