Read in App


• Sat, 10 Feb 2024 2:16 pm IST


बहुद्देशीय पेयजल योजना बने तो पेयजल संकट हो दूर


गौचर। गौचर के लिए स्वीकृत 34 करोड़ रुपये की बहुद्देशीय पेयजल योजना बन जाए तो नगर के लोगों को पानी के लिए न भटकना पड़े। योजना की स्वीकृति तो हो चुकी है लेकिन निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में शैल, बसंतपुर, वार्ड तीन, चार और छह, मुख्य बाजार, रावलनगर, द्रोणागिरी आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों को गरमी में पेयजल समस्या से जूझना पड़ता है।कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल की पहल पर सीएम ने नगर क्षेत्र में बहुद्देशीय पेयजल योजना निर्माण के लिए 34 करोड़ की स्वीकृति दी थी। इस योजना पर फिल्टर टैंक निर्माण के साथ ही पेयजल संकट वाले वार्डों में नई पाइप लाइन बिछाई जानी है। विधायक ने कहा कि योजना की धनराशि स्वीकृत होने के बाद अब शीघ्र विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।