Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 5:36 pm IST

जन-समस्या

पेंशनरों ने शनिवार को भी भिकियासैंण में दिया धरना


11वें दिन भी जा रही रहा धरना, गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने की उठाई मांग संवाद न्यूज एजेंसी भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने की मांग के लिए धरना ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। पेंशनरों ने मांगों के समर्थन में और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को चौखुटिया विकासखंड के पेंशनरों ने धरने में भागीदारी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार पेंशनरों की मांग को पूरा नहीं कर रही है। स्वास्थ्य बीमा गोल्डन कार्ड के लिए सरकार पेंशन से कटौती कर रही है, लेकिन उसका पर्याप्त लाभ पेंशनरों को नहीं मिल पा रहा है। इससे पेंशनरों और उनके परिजनों के हित प्रभावित हो रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि पांच सितंबर को पेंशनरों का जत्था दो दर्जन गाड़ियों के साथ शहीद स्मारक खुमाड़ सल्ट पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।