Read in App


• Sat, 22 May 2021 9:52 am IST


दुकान के काउंटर में करंट आने से बुजुर्ग की मौत


हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मिकी चौक के पास करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बाल्मीकि चौक के पास एक दुकान के बाहर अचेत अवस्था में बुजुर्ग पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक परचून की दुकान पर लगे काउंटर से बुजुर्ग चिपका हुआ था। काउंटर पर करंट आ रहा था। पुलिस ने बिजली बंद करा कर बुजुर्गों को काउंटर से छुड़ाया। जिला अस्पताल ले जाने पर बुजुर्गों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उम्र करीब 60 वर्ष है।