हिंदी सिनेमा की दिग्गज फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने अपनी फिल्म 'जी ले जरा' का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी रोड ट्रिप पर आधारित होगी। इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट भी सामने आया है। बताया का रहा है कि 'जी ले जरा' में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का कैमियो रोल होगा।
बता दें कि जोया अख्तर फिल्म 'जी ले जरा' को रीमा कागती के साथ मिलकर बना रही हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। बताया का जा रहा है कि फिल्म 'जी ले जरा' में ये पहला मौका होगा जब तीन एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा साथ में काम करती दिखेंगी।