आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की दसवीं वर्षगांठ ऋषिकेश में धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने वर्षगांठ पर केक काटकर खुशी का इजहार किया। साथ ही केजरीवाल की तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ किया गया।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने दसवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ. राजे सिंह नेगी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में देश में तेजी के साथ आम आदमी पार्टी का उदय हुआ है। आज पार्टी की जहां दिल्ली में मजबूत सरकार है, वहीं देश के कई राज्यों में पार्टी का ग्राफ तेजी से आगे बढ़ रहा है।