उत्तराखंड इन दिनो लगातार बड़े चहरों के स्वागत मे लगा है, वजह है वो आगामी विधानसभ चुनाव जिसमे जीत दर्ज कराने के लिए सभी दल हुंकार भर रहे हैं। और भला गर्जने की बात हो तो देश के प्रधानमंत्री कैसे पिछे रह सकते हैं । सो गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी दौरे पर । पीएम के इस दौरे मे उन्होने राज्य को बड़ी सौगातें भी दी और जमकर सियासत भी खेली..दोनो ही पहलुओं को विस्तार से इस रिपोर्ट मे समझिए ....