Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 12:38 pm IST


दून पुलिस मुख्यालय में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, परिवार में चल रहा था विवाद


 थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में तैनात सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में कंडोली स्थित सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना रायपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. सिपाही सुरेश कंसवाल मूलरूप से कर्णप्रयाग चमोली का रहने वाला था. पिछले लंबे समय से पुलिस मुख्यालय में किसी अधिकारी के साथ ड्यूटी में था. सुरेश कंसवाल देहरादून में कंडोली स्थित सरकारी आवास में पत्नी और 18 साल के बेटे के साथ रहता था. सोमवार की रात को सभी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में सोने चले गए. सुरेश कंसवाल की पत्नी और बेटा एक कमरे में सो रहे थे और सुरेश बाहर के कमरे में सोने चला गया. मंगलवार की सुबह जब सुरेश की पत्नी की आंख खुली तो देखा कि सुरेश कमरे से बाहर नहीं पाया. जिसके बाद पत्नी कमरे की ओर गई तो वह सन्न रह गई और शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.