Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 10:31 pm IST


जीप खाई में गिरी, दो लोगोे सहित चार बकरियों की मौत


टिहरी के थत्यूड़ जौनपुर विकासखण्ड में एक वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना ग्रामिणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को खाई से निकाला उपचार हेतु हायर सेंटर देहरादून भेज दिया है। उसी खाई में एक युवती गांव के कुछ लोगों के साथ बकरियां चुगा रही थी कि वाहन सड़क से पहाड़ी की तरफ आ गया। जिससे युवती वाहन की चपेट मे आ गई। उसके साथ ही चारा चुगती चार बकरियां भी वाहन की चपेट में आकर मौके पर ही मृत्यु हो गई।