चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की हो रही मौतों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। आंकड़ों की बात करे तो अभी तक कुल 195 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की और गयी जानकारी के अनुसार इसमें 71 प्रतिशत यानी 164 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक केदारनाथ धाम में 78, यमुनोत्री में 66, बदरीनाथ में 37 और गंगोत्री में 14 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।उन्होंने कहा कि चारधाम में हुई मौत के कारण जानने को एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 71 तीर्थयात्रियों की मौत हार्टअटैक से हुई जबकि 17 की मौत सड़क दुर्घटना और 12 प्रतिशत लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है।