Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 May 2023 3:16 pm IST


Startup: नौकरी छोड़ रवि ने शुरू किया खुद का व्यवसाय, इंजीनियर चायवाला बन अमेठी में बना रहे पहचान


रोजगार की तलाश में इस इस ऑफिस से उस ऑफिस तक भटकने वाले युवाओं के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सफलता की मिसाल कायम की है। कभी इंजीनियरिंग कर लोगों की समस्या दूर करने वाले इस युवा की पहचान अब अमेठी में एक फेमस चाय की दुकान से होती है। इनकी दुकान पर चाय पीने वालों की अच्छी खासी भीड़ जमा होती है। यही वजह है कि इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ अपना खुद का व्यवसाय ( इंजीनियर चायवाला) शुरू करने वाले रवि शर्मा आज उन लोगों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुके हैं जो कुछ करने की ललक रखते हैं।
अमेठी जिले के तहसील अमेठी के सैदपुर गांव निवासी रवि शर्मा ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और साल 2018 में एक कंपनी में बतौर मैनेजर नौकरी भी करने लगे लेकिन साल 2022 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना स्टार्टअप शुरू करने की ठानी। हालांकि इस दौरान उनके घर में समस्याओं का अंबार था। बावजूद इसके रवि ने हिम्मत नहीं हारी और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर चाय की दुकान शुरू कर दी। एक साल पहले खोली गई चाय की दुकान अब अमेठी में अच्छी खासी पहचान बना चुकी है। इस दुकान से रवि और उनके दोस्त की कमाया भी बेहतर हो रही है। 

11 फ्लेवर की मिलती है चाय

बता दें कि अमेठी रेलवे स्टेशन रोड पर खोली गई रवि शर्मा  की चाय की दुकान पर सामान्य चाय के साथ, नींबू चाय, अदरक चाय, इलायची चाय, पुदीना चाय, मसाला चाय, पान चाय, गुलाब चाय के साथ चॉकलेट चाय भी मिलती हैं। सभी फ्लेवर की चाय के दाम अलग-अलग हैं।

छोटे से बड़े स्तर पर पहुंचाता है व्यवसाय

एक बातचीत में  रवि शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुंबई से इंजीनियरिंग की थी। इसके बाद वे वहीं पर नौकरी करने लगे लेकिन खुद का व्यवसाय करने की इच्छा थी। ऐसे में नौकरी छोड़ कर ये चाय की दुकान शुरू कर दी।  उन्होंने कहा, खुद का व्यवसाय ही आदमी को छोटे स्तर से बड़े स्तर तक पहुंचाता है लेकिन नौकरी में ऐसा संभव नहीं।