देहरादून: रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में दून पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. डकैती की घटना में शामिल दो लाख रुपए के इनामी आरोपी विक्रम को यूपी से अरेस्ट किया गया. इसके बाद देर रात को विक्रम को प्रेमनगर के जंगल एरिया में हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.डकैती के आरोपी विक्रम द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने पर उसका जवाब दिया गया. पुलिस के अनुसार उनकी टीम ने भी जवाबी फायरिंग. मुठभेड़ के दौरान आरोपी विक्रम के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल बरामद की है. दून पुलिस ने अब तक इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है.