विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री की पहली रैली बनासकांठा जिले की पालनपुर विधानसभा क्षेत्र में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी मोडसा, दहेगाम और बावल में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
बतादें कि, एक दिसंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण का मतदान पांच दिसंबर को होना है और आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा।