पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध
कराने के लिए ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर होम स्टे योजना चलाने की शुरुवात की है । बता
दें कि इस योजना के तहत छह जिलों में 11 ट्रैकिंग सेंटर अधिसूचित किए गए हैं। साथ ही ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर के दो किलोमीटर
के दायरे में आने वाले गांवों में होम स्टे के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता
दी जा रही है। वहीं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की माने तो इस योजना के पहले चरण
में टिहरी व उत्तरकाशी जनपदों के एक-एक ट्रैकिंग सेंटर अधिसूचित किए गए हैं। दूसरे
चरण की बात करे तो बागेश्वर, पिथौरागढ़,
चमोली जिले
में एक-एक, उत्तरकाशी में दो, टिहरी में चार ट्रैकिंग ट्रक्शन सेंटर
अधिसूचित किए गए हैं। वहीं तीसरे चरण में टिहरी में दो, चमोली में एक, पिथौरागढ़ में दो व रूद्रप्रयाग जिले में
एक ट्रैकिंग सेंटर अधिसूचित के लिए प्रस्तावित है।