Read in App


• Mon, 4 Jan 2021 2:25 pm IST


रेडी पटरी लघु व्यापार संघ की कार्यकारणी का हुआ विस्तार


देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके मौलिक अधिकारों के लिए संघर्षगत लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने दून स्थित पटेल नगर लघु व्यापार एसो. की इकाई लाल पुल कार्यालय पर एक बैठक के माध्यम से संगठन का विस्तार करते हुए बताया कि प्रदेश महामंत्री प्रवीण कुमार जिंदल, बृजपाल सिंह राजपूत, शिव कुमार सक्सेना, मनोज मंडल को नई जिम्मेदारी के साथ नियुक्त किया, साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत, सरदार नत्था सिंह, एहसान खान, ओम प्रकाश गौतम, रामगोपाल तोमर को नियुक्त किया गया। प्रदेश सचिव सूरज पवार, धर्मपाल कश्यप, रामकुमार, मूलचंद सैनी, बसंत कुमार को भी नियुक्त किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष जय सिंह बिष्ट, सूचना सचिव व मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाल, सहित सदस्य इमरान मलिक, सरदार शीशपाल सिंह, राजू गुप्ता, राकेश मौर्य, अफजाल मलिक को भी जिम्मेदारियां दी गई साथ ही जिला अध्यक्ष हरिद्वार विनोद कुमार, पौड़ी से जिला अध्यक्ष ताजुद्दीन अंसारी, रुद्रप्रयाग से जिला अध्यक्ष पुष्कर सिंह राणा, उत्तरकाशी से तस्दीक खान, जिला उधम सिंह नगर से गुलशन नारंग, चंपावत टनकपुर शिव भोला शंकर, नैनीताल से जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह को भी नियुक्ति के साथ घोषणा की गई।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा  रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लघु व्यापार एसो. के संगठन को और विस्तार किए जाने को लेकर संगठन की और से सदस्यता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2016 में उत्तराखंड प्रदेश में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित व संरक्षित किए जाने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 25 मई 2016 को शासन आदेश जारी किया गया था, उसके उपरांत देहरादून, हरिद्वार, उद्दमसिंह नगर, रुड़की, हल्द्वानी, नैनीताल, बाजपुर, विकास नगर इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका द्वारा फेरी समिति के गठन किए जा चुके हैं, फेरी समिति के सुझाव पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन व हॉकिंग जॉन के रूप में स्थापन की कार्रवाई गतिमान है। उन्होंने यह भी कहा संगठन का उद्देश्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, शहरी आजीविका मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को रोजगार सुरक्षित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।