Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 10:41 am IST


अच्छी खबर, सफेद और गुलाबी राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा एक किलो मंडुवा


 सफेद और गुलाबी राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है. सरकार अब इन राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ-साथ अब मुफ्त में मंडुवा भी देने जा रही हैं.सरकार मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सस्ते गल्ले की दुकानों में मंडुवा देने की योजना बनाई है. योजना के तहत सफेद और गुलाबी कार्ड धारकों को प्रत्येक माह 1 किलो मुफ्त में मंडुवा अनाज दिया जाएगा. योजना की शुरुआत मई माह से हो रही है.क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक (RFC) कुमाऊं बीएस चलाल ने बताया कि मई से ही राशन कार्ड धारकों को मंडुवा दिया जाएगा. इसका आवंटन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि योजना की शुरुआत पहले चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर में की जानी है.उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ द्वारा इस बार जनवरी 2023 तक 1409 मीट्रिक टन मंडुवा की खरीद की गई. जहां राशन कार्ड धारकों को मई,जून,जुलाई माह तक 1 किलो प्रति राशन कार्ड मंडुवा उपलब्ध कराया जाना है. दोनों जिलों के लिए 3 माह के लिए 1068.7 मीट्रिक टन मंडुवा की डिमांड की गई है.