चम्पावत: चम्पावत में आशा कार्यकत्रियों का कार्य बहिष्कार जारी है। कार्यकत्रियों के हड़ताल पर रहने से कोविड टीके लगाने के काम में बाधा पैदा होने के साथ ही छोटे बच्चों को दवाइयां बांटने का कार्य प्रभावित हो रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी जोशी का कहना है कि सरकार उनके साथ वायदा खिलाफी कर रही है। कहा कि अगस्त में मुख्यमंत्री ने मासिक मानदेय संबंधी शासनादेश 20 सितंबर तक जारी करने की बात कही थी। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी सीएम अपने आश्वासन को हकीकत में तब्दील नहीं कर सके हैं। कहा कि इससे आशा कार्यकत्रियों में निराशा का भाव है।