धीमा जहर स्मैक अब गांव-कस्बों के किशोरों-युवाओं तक पहुंच गया है जिसकी गिरफ्त में युवा आता जा रहा है। प्रदेश में किशोर और युवा स्मैक की लत का शिकार बनते जा रहे हैं। श्रीनगर क्षेत्र में नशे की लत ने युवाओं को पूरी तरह से अपनी जद में ले लिया है। स्मैक का नशा करने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए काउंसलिंग का सहारा ले रही है। पहले दिन 25 स्मैक के आदि छात्रों का मनोचिकित्सक मोहित सैनी ने काउंसलिंग की छात्रों को नशे से दूर रहने परिवार के साथ रहने पढ़ाई लिखाई मनोरंजन और खेल की जानकारी दी जा रही है।