Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 3:20 pm IST


सहकारी समितियों के गैस सिलिंडर से पकेगी गांवों की रसोई


रुद्रपर। सहकारिता मंत्रालय के अस्तित्व में आने के बाद सहकारिता विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में अब सहकारिता विभाग पहली बार घरेलू गैस एजेंसी का संचालन करने जा रहा है।पहले चरण में जिले की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति फीका पार्क जसपुर और बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति शक्तिफार्म की ओर से अपने परिसर की भूमि पर गैस एजेंसी खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद सहकारिता विभाग ने गैस एजेंसी के लिए पेट्रोलियम कंपनी में आवेदन करेगा। एजेंसी के अस्तित्व में आने से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सिलिंडर के लिए शहरी क्षेत्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उन्हें गांव में ही सिलिंडर उपलब्ध हो जाएंगे।