Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 7:00 am IST


Corona Vaccination: अब 5+ के लिए भी शुरू होगा टीकाकरण


कोविड टीकाकरण अभियान में भारत एक कदम और आगे बढ़ा है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को बच्चों के टीकाकरण के लिए अहम घोषणा की है। सरकार ने पांच साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए टीके की मंजूरी दे दी है। बता दें कि देश में अभी 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को टीके की खुराक दी जा रही है।

वहीं, अब 5-12 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया ( DCGI) ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। अभी 5 से 6 साल के बच्चों को सिर्फ कार्बेवैक्स लगाई जाएगी। वहीं, 6-12 साल की उम्र के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन व कार्बेवैक्स लगाई जा सकेगी। इसके अलावा 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को जायडस कैडिला की वैक्सीन जायकोव डी के दो डोज दिए जाएंगे। अभी 12-14 उम्र के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन की डोज दी जा रही है। हालांकि, 5+ के लिए टीकाकरण कब शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।