Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 4:52 pm IST


यूसीसी के लिए गठित कमेटी लोगों से ले रही सुझाव, 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार होने की उम्मीद


उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने के लिए गठित कमेटी युद्ध स्तर पर काम कर रही है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की टीम देहरादून पहुंचकर लोगों से सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूसीसी ने आयोगों से सुझाव लेने के बाद आम जनता के सुझाव लेने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया.

मुख्य रूप से यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी तमाम वर्ग के लोगों से सुझाव ले रही है, ताकि यूसीसी के लिए बेहतर ड्राफ्ट तैयार किया जा सके. इसी क्रम में 25 मई को कमेटी का राजनीतिक दलों से सुझाव लेने का कार्यक्रम रखा गया है. ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सरकार ने गठित कमेटी को 31 मई तक का समय दिया था. जिसके बाद इस समय को एक महीने के लिया बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि कमेटी 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार कर शासन को सौंपे.