Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 3:55 pm IST


हड़ताली खनन कारोबारियों और जिला प्रशासन की वार्ता फेल, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


हल्द्वानी: हड़ताली खनन कारोबारियों और जिला प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद खनन कारोबारियों ने उग्र आंदोलन का ऐलान किया है. एक प्रदेश एक रॉयलटी ग्रीन टैक्स खत्म करने सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर गौला नदी सहित विभिन्न नदियों से जुड़े खनन कारोबारी पिछले 8 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. खनन कारोबार शुरू करने के लिए हल्द्वानी उप जिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने गौला संघर्ष समिति के बैनर तले बैठे खनन कारोबारियों से उनकी मांगों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे वार्ता की. जिससे कि नदी से खनन का कारोबार शुरू हो सके. लेकिन एसडीएम और खनन कारोबारियों के बीच सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में अब खनन कारोबारियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि बुधवार को हल्द्वानी में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा. एसडीएम मनीष कुमार सिंह मोटाहल्दू स्थित धरना स्थल पर पहुंचें. खनन कारोबारियों से उनकी समस्याओं को सुनते हुए धरना खत्म करने की अपील की.