Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 4:58 pm IST


मोरी में दुकानों पर बिना लाइसेंस बिक रहा मांस


उत्तरकाशी :  सीमांत विकासखंड मोरी में मांस विक्रेता बिना लाइसेंस के बिना मांस बेच रहे हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को पता होने के बाद भी कार्रवाई करने को राजी नहीं है।प्रखंड के मोरी, नैटवाड़, जखोल , सांकरी, फिताड़ा, तालूका, आराकोट, चिवां, खडसाड़ी आदि कस्बों में संचालित मांस की दुकानों में बिना जांचे परखे ही अवैध रूप से दूषित मांस बिक रहा है। मांस बेचने के नियमों को ठेंगा दिखा कर व्यापारी जनता से चन्दा काटने में जुटे हुए हैं। स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह रावत, विपिन चौहान आदि ने बताया कि मांस विश्व विख्यात पर्यटक स्थल हरकीदून, भराड सर, केदारकांठा, देवक्यार आदि पर्यटक स्थलों के ट्रैक रूटों पर पड़ने वाली दुकानें नियमों के विरुद्ध खोली गई है। स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला पंचायत, राजस्व विभाग को जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही को तैयार नहीं है।उनका कहना है कि प्रखंड में तीन दर्जन से अधिक दुकानों में मांस बेचने के साथ साथ ही वधशालाएं संचालित है। जो नियमों के विरुद्ध है। व्यापारियों ने बताया कि यदि जल्द दुकानें बीच बाजार अथवा घनी बस्ती से न हटी तो आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।