Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Jul 2023 4:39 pm IST


अतिथि शिक्षकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी


अतिथि शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में दूसरे दिन भी धरना दिया और अपनी मांग पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया। कहा कि अब उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।शनिवार को अवकाश होने के बाद भी शिक्षक धरने पर डटे रहे। उन्होंने कहा कि जब तक मई और जून माह के मानेदय देने को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि इस संबंध में सरकार से भी वार्ता की जाएगी। शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई के बाद ही आंदोलन खत्म किया जाएगा। शनिवार को शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर विनय जगवाण, प्रवीण जोशी, चैन सिंह पंवार, भरत नेगी, जितेंद्र करासी, बीना किमोठी, वासुदेव भट्ट, माहेश्वर पुरोहित सहित बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।