Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 9 Aug 2023 3:36 pm IST


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा


राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की है. इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों पर भी चर्चा की गई. उन्होंने राष्ट्रपति को मानसखंड मंदिर माला मिशन पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को वर्तमान में गतिमान चारधाम यात्रा और दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के लिए भी आमंत्रित किया है. उत्तराखंड विकास के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा: बता दें कि इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उपराष्ट्रपति निवास में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. वहीं, इससे पहले राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की थी. इसी बीच विचार-विमर्श के बीच उत्तराखंड विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई.