हर घर तिरंगा अभियानके रंग में बाबा केदार की नगरी केदारपुभी रंग गयी है. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को केदारनाथ मंदिर परिसर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें एनडीआरएफ, पुलिस, एसडीआरएफ के जवानों के साथ ही मंदिर समिति के कर्मचारियों ने भाग लिया. इसके साथ ही केदारनाथ मंदिर रात के समय भव्य और सुंदर नजर आ रहा है. जिला प्रशासन की पहल से केदार मंदिर तिरंगा लाइट से जगमगाया नजर आ रहा है.