DevBhoomi Insider Desk • Thu, 6 Jan 2022 7:00 am IST
उत्तराखंड में इस बार 81 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
देहरादून। उत्तराखंड में इस बार कुल 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि राज्य में 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष और 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं। राज्य में 18 से 19 साल आयु वर्ग के एक लाख 58 हजार मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। उत्तराखंड में कुल मतदाता केंद्र 11 हजार 647, राज्य में 93 हजार 964 सर्विस वोटर हैं, जिसमें 91 हजार 396 पुरुष वोटर और महिला वोटर 91हजार 396 हैं।