देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी पैदा कर रहा है । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। जी हां अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान उन मेडिकल सेवाओं से जुडे लोगों को छूट दी जा सकती है। आपको बता दें, कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है जो 30 अप्रैल तक रहेगा।