Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 1:48 pm IST


सड़क निर्माण के लिए प्रधान ने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र


चमोली-पैठाणी के ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार ने गांव के लिए सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह पत्र भेजा। मृत्युंजय परिहार ने कहा कि उनके गांव के लिए 2018 में 2 किमी मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था और इसके उपरांत मार्ग के लिए विधायक की संस्तुति पर टेंडर की विज्ञप्ति भी निकाली गई, लेकिन न टेंडर हुए और न ही मोटर मार्ग बन सका। कहा कि कर्णप्रयाग-बेजनाथ-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से महज दो किमी की दूरी पर पैठाणी गांव है। यहां के ग्रामीण लंबे समय से मार्ग और पुल की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि पैठाणी ग्रामवासियों का ज्ञापन जल्द मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जगत सिंह परिहार सिरताज सिंह परिहार, ओमप्रकाश परिहार, रघुवीर सिंह परिहार और भूपेंद्र लाल आर्य आदि ग्रामीण मौजूद थे।