हरिद्वार ।देश के प्रमुख संतों में शामिल अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि महाराज की सोमवार को प्रयागराज स्थित उनके बाघमबरी गद्दी स्थित आश्रम के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनका शव फंदे पर लटका मिला है. इस खबर से समूचे संत समाज में हड़कंप मच गया है। नरेंद्र गिरी महाराज देश के जाने-माने संतों में शामिल थे। इस साल ही हरिद्वार में संपन्न हुए महाकुंभ मेले के दौरान वह काफी सक्रिय रहे थे । उनका संतों में काफी सम्मान था और देश भर में उनके लाखों अनुयाई हैं । उनके निधन की खबर मिलते ही हरिद्वार स्थित श्री निरंजनी अखाड़ा जिस अखाड़े के सचिव भी थे वहां शोक छा गया। अन्य संत भी हतप्रभ हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई । बड़ी संख्या में संत हरिद्वार से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।