Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Apr 2023 4:06 pm IST


भूकंप से सुरक्षा को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत आए दिन आ रहे भूकंप के झटके को देखते हुए जनजाति महिला कल्याण बालोत्थान समिति की अध्यक्ष ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने बहुमंजिला शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की चिंता व्यक्त करते हुए छात्रों की सुरक्षा को लेकर उप जिला अधिकारी बड़कोट को ज्ञापन सौंपा।उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में शांति ठाकुर ने कहा है कि विगत कुछ महीनों से उत्तरकाशी नगर व जनपद में भूकंप से धरती डोल रही है। उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से जोन पांच के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में है, भूकंप आने का कोई नियता समय नहीं होता। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जनपद जे विद्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंजाम किये जाएं। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालयों में ग्रीष्मकाल अवकाश प्रारम्भ नहीं होता तब तक फिलहाल दो मंजिल से अधिक मंजिलों के विद्यालयों में ऊपरी मंजिल में अध्ययनरत कक्षा को निचली मंजिलों, प्रार्थना हॉल अथवा अन्य स्थान पर अध्ययन हेतु व्यवस्था बनवाई जाय। अधिक संख्या के बच्चों को तीसरी-चौथी मंजिल से नीचे आने में समय लगता है। जिन विद्यालयों में स्थान की कमी है अथवा अत्यन्त संकरी गलियों में विद्यालय हैं, उन विद्यालयों के मुख्य गेट को भी पूर्ण बंद न करवाया जाय। जिससे भूकंप आने पर समय रहते विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा की जा सके।