पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बारुदी सुंरग में धमाका हुआ है । जिसमें तीन लोगो की मौत हो गई है । आपको बता दें, कि बारूदी सुरंग की चपेट में आने से तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पाकिस्तान के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि हमला जियारत जिले के मांगी डेम इलाके में हुआ। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवाणी ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मांगी डेम इलाके में सुरक्षा कर्मी जिस वाहन से गश्त कर रहे थे, उसके बारूदी सुरंग के ऊपर से गुजर जाने से एक भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में तीन कर्मियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं।