Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Nov 2021 7:30 am IST


बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट निकालेंगे आक्रोश रैली


कैबिनेट में भर्ती का प्रस्ताव ना लाए जाने से बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट नाराज हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ परिवार सहित आक्रोश रैली निकालने का फैसला लिया है। बुधवार को प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मेसिस्ट महासंघ की बैठक में फार्मेसिस्टों की उपेक्षा पर महासंघ के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस, महाआक्रोश रैली निकालने का फैसला लिया गया। बेरोजगार फार्मेसिस्ट विनायका डिमरी और सोनल ने कहा कि राज्य सरकार जन स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द 536 पदों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करती और अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं करती तो वह आत्मघाती कदम उठाने लिए मजबूर होंगे। महासंघ के मीडिया प्रभारी हरिप्रकाश सेनवाल ने चेतावनी देते कहा कि सरकार एक सप्ताह के भीतर यदि फार्मेसिस्ट के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति नहीं निकालती है तो वह विपक्ष को साथ लेकर आक्रोश रैली निकालेंगे। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव गौड़ ने बताया कि 96 दिन के आंदोलन के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। फार्मेसिस्ट अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का लगभग हर लोकतांत्रिक प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इस दौरान जय प्रकाश गैरोला, अनुज पुंडीर, धनपाल रावत, रविंद्र, विनोद, विजय, अरविंद समेत कई बेरोजगार फार्मेसिस्ट मौजूद रहे।