हरिद्वार। सपा के प्रांतीय नेता महंत शुभम गिरी ने शहीद राजा विजय सिंह के नाम पर जनपद के हरिद्वार, रूड़की व लकसर नगर में प्रमुख स्थानों पर चौक का निर्माण करने की मांग की है। कुंजा बहादुरपुर में राजा विजय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करत हुए महंत शुभम गिरी ने कहा कि कुंजा बहादुरपुर के राजा विजय सिंह ने अपनी रियासत अंग्रेजों के अधीन नहीं की और अंग्रेजों को मूंहतोड़ जवाब दिया था वे आज भी बहादुरी के लिए पूरे देश से प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि वे संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात करेंगे।