रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने अपनी ही सरकार की योजना को कटघरे में कर खड़ा कर दिया है. विधायक शिव अरोरा ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की पॉलिसी पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि पिछले एक साल में जिले में मात्र एक व्यक्ति ही अपनी नजूल की भूमि पर मालिकाना हक पाया है. पॉलिसी जटिल है, जिस कारण लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है. पिछले निकाय चुनाव में नजूल को मुद्दा बनाकर उधमसिंह नगर के दो नगर निगम (रुद्रपुर और काशीपुर) में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछले साल सरकार द्वारा नजूल में मालिकाना हक देने के लिए एक पॉलिसी भी बनाई गई. लेकिन पॉलिसी के नॉर्म्स को पूरा करने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. जिले में एक साल में सिर्फ 4 लोगों ने ही फ्री होल्ड करने के लिए आवेदन किया है. जिसमें से सिर्फ एक ही शख्स फ्री होल्ड हो पाया. यही कारण है कि विधायक शिव अरोरा ने एक बार फिर नजूल का मुद्दा उठाकर सरकार की पॉलिसी को कटघरे में खड़ा किया है.उनका कहना है कि दिसंबर 2021 को सरकार द्वारा नई नजूल पॉलिसी लाई गई, जो 2022 दिसंबर को एक्सपायर हो गई. इससे स्पष्ट है कि पिछली दिसंबर में आई पॉलिसी जटिल थी. इस कारण गरीब जनता को इसका फायदा नहीं मिल पाया. विधायक ने बताया मार्च 2009 में आई पुरानी पॉलिसी जिसमें 2,559 परिवारों ने आवेदन किया था. जिनके सर्किल रेट के 25% जमा थे. उसमें 1256 परिवार ही उसका लाभ ले पाए और उनको मालिकाना हक मिला.