Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 8:49 am IST


देहरादून में मूसलाधार बारिश से तालाब बनीं सड़कें, घरों में घुसा पानी


देहरादून में मौसम का मिजाज बुधवार शाम को अचानक बदल गया। दिनभर छिटपुट बादलों के बीच शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, लेकिन सूरज ढलते ही मेघों ने जबरदस्त बारिश शुरू कर दी। करीब एक घंटे में ही बारिश के पानी से नाले-नालियां उफना गईं और घरों में पानी घुसने लगा। लोग परिजनों के साथ बाल्टी और बर्तन लेकर घरों से पानी निकालते नजर आए। इसके अलावा कई चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। इससे वाहन चालक घंटों फंसे रहे।

बारिश के चलते नगर निगम के सफाई अभियान की पोल खुल गई है। बुधवार शाम हुई बारिश से दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक समेत शहर के सभी बड़ों चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। सड़क किनारे नाले चोक होने से पानी काफी देर बाद छटा। इससे तमाम वाहन चौराहों पर ही फंसे रहे। जलभराव में फंसे कई वाहन खराब हो गए।