बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिय़ा शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल की शादी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं लेकिन आज हम उनके भाई अहान शेट्टी की बात करेंगे। दरअसल, अहान बीते दिन यानी 28 दिसंबर को बर्थडे सेलेब्रेट किया। हालांकि एक्ट्रेस अथिया का फिल्मी ग्राफ भले ही ज्यादा ऊपर नहीं चढ़ा, लेकिन क्रिकेटर के एल राहुल संग रिलेशनशिप को लेकर वे खूब सुर्खियों में रहती हैं।
अथिया अपने भाई यहां से बेहद प्यार करती हैं और उन्होंने उनके बर्थडे पर अहान की बचपन की तस्वीरें शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई अहान शेट्टी के बचपन की थ्रोबैक फोटो करते हुए जमकर प्यार लुटाया है। इस तस्वीर में अहान बेहद मासूम दिख रहे हैं।
अथिया के लिए अहान का इस साल का बर्थडे इसलिए भी खास है क्योंकि जल्द ही उनकी शादी होने वाली है। कहा जा रहा है कि क्रिकेटर के एल राहुल संग अगले साल जनवरी में उनकी शादी होने वाली है। खबरों की मानें तो अथिया शेट्टी और के एल राहुल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जीवन भर साथ रहने का फैसला कर चुके हैं।