Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 8:00 am IST

बिज़नेस

तीन साल में 25 हजार हुई फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं की संख्या


कई लोगों की नौकरियों और आजीविकाओं को प्रभावित करने वाली महामारी की स्थिति में, ई-कॉमर्स लोगों के भलाई के लिए उभरने वाला एक बेहतर अवसर है, जो ना सिर्फ इकनोमिक विकास में मदद कर रहा है, बल्कि राज्यों में हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप जॉब्स देने का भी काम कर रहा है। इसमें भी फ्लिपकार्ट पहले स्थान पर है, जो भारत का पहला ऐसा घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जो लाखों ग्राहकों को स्थानीय विक्रेताओं से जोड़ने में सबसे आगे है। साथ ही उनकी आवश्कयताओं को देखते हुए, उनके विकास में मदद करने के लिए राज्यों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहा है।बीते 3 सालों में हरियाणा में फ्लिपकार्ट के विक्रेताओं की संख्या लगभग दोगुनी तेजी से बढ़कर 25,000 हो गया है, जिसकी वजह से ये पूरे भारत में फ्लिपकार्ट का छठा सबसे बड़ा विक्रेता केंद्र बन गया है। विक्रेताओं की रेवेन्यू क्षमता को बढ़ते हुए, पूरे भारत भर के ग्राहकों तक पहुंचकर विक्रेताओं की सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनना अपने आप में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए एक नया रिकॉर्ड है। ये सभी विक्रेता देश भर में फैले हुए लगभग 45 करोड़ ग्राहकों के बीच उनके जरूरत की वस्तुओं जैसे घर के फर्नीचर से लेकर घर को सजाने-संवारने वाली वस्तुओं के साथ-साथ हेल्थकेयर और अन्य घर के जरूरत वाली सामानों आदि को पहुंचने का काम करते हैं।