मुंबई के नागपाड़ा क्षेत्र में भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे लोगों पर किसी ने अंडा फेंक दिया । जिसको लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने अंडा फेंकने के आरोप में 25 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात कमाठीपुरा की है। भगवान गणेश की मूर्ति ले जा रहे लोगों पर किसी ने अंडा फेंकने के बाद इलाके में तनाव फैल गया था।
हालांकि उसपर काबू पा लिया गया था। फिलहाल आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज करते उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।