Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Jun 2022 1:00 pm IST

नेशनल

3 दिवसीय भारत यात्रा पर ईरानी विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, विदेशमंत्री जयशंकर से करेंगे मुलाकात


देश में पैगंबर विवाद के बीच ईरानी विदेश मंत्री डॉ. हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन नई दिल्ली पहुंचे। यहां विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ये यात्रा हमारे ऐतिहासिक संबंधों और साझेदारी को और बढ़ावा देगी। 

बता दें कि अब्दुल्लाहियन द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से 3 दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं। माना जा रहा है कि, ईरान से भारत में तेल का आयात दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत का मुद्दा हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 2 दिन पहले एस जयशंकर ने ब्रातिस्लावा में ग्लोबसेक 2022 में कहा था कि, अगर अमेरिका और यूरोप रूस से आयात सीमित करना चाहते हैं, तो उन्हें ईरान और वेनेजुएला के साथ विचार करना चाहिए। 

बता दें कि ईरान का पेट्रोलियम उत्पादन बढ़कर अब एक मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है। और वह अन्य बाजारों की तलाश कर रहा है। अमेरिका के प्रतिबंध लगाने के बाद ईरान के तेल निर्यात पर असर पड़ा था। 2020-21 के दौरान भारत और ईरान का द्विपक्षीय व्यापार 2.10 बिलियन डॉलर था जो कि पिछले वर्ष 4.80 बिलियन डॉलर की तुलना में 56 प्रतिशत कम था।