Read in App


• Wed, 2 Jun 2021 8:17 am IST


डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध


टिहरी-योग गुरु स्वामी रामदेव की ओर से एलोपैथी पर दिए गए बयान के खिलाफ जिलेभर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कर उन्हें माफी मांगने और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की मांग की है।
चिकित्सकों ने कहा कि स्वामी रामदेव का बयान घृणित मानसिकता का है। प्रत्येक चिकित्सा पद्धति का अपना महत्व है, लेकिन इस तरह से कोई जिम्मेदार व्यक्ति गैर जिम्मेदाराना बयान कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति पर प्रांतीय नेतृत्व विचार करेगा। विरोध जताने वालों में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संघ के महासचिव डा. मनोज वर्मा, एसीएमओ डा. दीपा रूवाली, डा. एलडी सेमवाल, सीएमएस डा. अमित राय, डा. सीएस रावत, डा. राखी गुसाईं, डा. श्याम विजय, डा. कुलभूषण त्यागी सहित जिलेभर के पीएचसी, सीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सक शामिल हैं।